BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye

(₹100,000Bank/महिना) BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye | बैंकसाथी एप से पैसे कैसे कमाए

बिजनेस आइडिया

रोजगार देने वाले एप्लीकेशन के मामले में बैंक साथी एप्लीकेशन काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. मित्र क्या आपको पता है BankSathi App Kya hai? और BankSathi App se Piase Kaise Kamaye. आप सुन कर आश्चर्यचकित हो सकते हो कि घर बैठे बैंक साथी ऐप की मदद से आप महीने में 50000 से लेकर के ₹100000 तक कमा सकते हो.

अगर आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए घर बैठे हर महीने 30000 से लेकर ₹100000 तक कमाना चाहते हो, तो आज मैं आपको बताऊंगा बैंक साथी ऐप के बारे में. और साथ में BankSathi एप क्या है और Banksathi एप से पैसे कैसे कमाए.

BankSathi एक फिनटेक एप्लीकेशन है जिस पर अब तक 500,000 से ज्यादा फाइनेंसियल एडवाइजर जुड़ चुके हैं. जो फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेल करके ₹30000 से ₹100000 हर महीने कमा रहा है. और आप भी बैंक साथी एप्लीकेशन की एडवाइजर बनकर हर महीने अच्छे से अच्छे रोजगार कर सकते हो.

BankSathi App Kya Hai? | बैंकसाथी एप क्या है?

सबसे पहले हम बात करते हैं बैंक साथी एप क्या है? देखिए मैंने पहले ही बताया हूं बैंक साथी एप एक Fintech एप है. BankSathi App का विशेषताएं हैं कि आप यहां पर आ कर अलग अलग तरह का रोजगार शुरु कर सकते हो.

क्योंकि यहां पर पहले से ही बहुत सारे फाइनेंसियल कंपनी, और बैंक जुड़ चुके हैं. आपको उन सारे कंपनी या बैंक के प्रोडक्ट को लोगों तक रेफर करना है. तू इस एप्लीकेशन के अंदर पहला पैसे कमाने की तरीका है रेफर करना.

रेफर करने के साथ-साथ आप बहुत सारी कंपनी के लिए अकाउंट खुलवाना या फिर किसी किसी कंपनी की एप्लीकेशंस को इंस्टॉल करने पर भी आपको पैसा मिलता है.

BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye

बैंक साथी एप्लीकेशन कोई नई एप्लीकेशन नहीं है इस एप्लीकेशन स्कोर 10 फरवरी 2011 को लांच किया गया था. तब से लेकर आज तक इस एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी तरीके से काम कर रहे हैं और यह एप्लीकेशन ट्रस्टेड भी है.

BankSathi App Install Kaise Kare | बैंकसाथी एप इंस्टॉल कैसे करे

बैंक साथी एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च बॉक्स में लिखना है BankSathi.

BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye
Fintech Application BankSathi
Google Play Store Link Install Now
BankSathi Official Website https://www.banksathi.com
BankSathi Referral Code 72120163
Post Category Make Money

चाहे तो आप ऊपर टेबल पर दिया हुआ गूगल प्ले स्टोर लिंक के मदद से बैंक साथी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हो.

BankSathi App पर अकाउंट कैसे बनाए

BankSathi एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. और इससे इसको आप कुछ ही आसान स्टेप में पूरा कर सकते हो.

Step1: जैसे ही आप लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से या फिर मेरे दिए हुए लिंक की मदद से BankSathi ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करेंगे तो आपको कुछ गाइड टूर दिखाया जाएगा. उसके नीचे एक Skip Now बटन है उसके ऊपर क्लिक करना है.

Step 2: अब आपको आपकी वैलिड मोबाइल नंबर डालना है, और दाहिने और की Arrow के बटन के अंदर क्लिक करना है.

Step 3: डाले गए नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को भरना है और Verify OTP बटन पर क्लिक करना है.

Step 4: केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आपको आपकी आधार कार्ड नंबर डालना है और नीचे Verify Now बटन पर क्लिक करना है. अगर आप चाहे तो बाद में भी केवाईसी वेरीफिकेशन कर सकते हो इसके लिए नीचे DO IT LATER बटन पर क्लिक करें.

Step 5: आपका बैंक साथी एप्लीकेशन के अंदर आईडी कार्ड बनकर रेडी हो गया है आप उसके अंदर कुछ बदलाव करें. जैसे कि सबसे पहले आप एक फोटो ऐड करें.

Step 6: फोटो ऐड करने के बाद आपका पूरा नाम लिखिए और आप का पिन कोड नंबर डालें और नीचे Next बटन पर क्लिक करें.

Step 7: एक वैलिड ईमेल एड्रेस डालना है और कोई रेफरल कोड है तो वह भी डाल सकते हो अगर नहीं है तो आप नीचे Next बटन के अंदर क्लिक करें.

Step 8: अब इस बार आपको कांग्रेचुलेशन मैसेज दिखाएगा और आपका बैंकसाथी अकाउंट पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा.

BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye | बैंकसाथी एप से पैसे कैसे कमाए

मित्रों अब बात करते हैं कि बैंक साथी एप से पैसे कैसे कमाए. BankSathi एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए कॉन्बिनेशन पेज के नीचे दाहिने और Start Earning की बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.

आपको बैंक साथी एप्लीकेशन के अंदर जितने भी प्रोडक्ट से उन सभी प्रोडक्ट की लिस्ट दिखाया जाएगा जिनको आप Sell कर के पैसे Earn कर सकते हो.

BankSathi Application Product List

BankSathi एप्लीकेशन के अंदर आपको 5 तरह का प्रोडक्ट देखने के लिए मिलता है.

  1. Demat Account
  2. Bank Account
  3. Credit Line
  4. Loan
  5. ITR & TAX

Demat Account बनाके BankSathi App se Paise Kaise Kamaye

Step 1: बैंक साथी ऐप के अंदर सबसे पहला प्रोडक्ट आपको देखने के लिए मिलेगा डिमैट अकाउंट. आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Step 2: आपके सामने बहुत सारे अलग-अलग कंपनी की नाम दिखाई देगा जिन सारे कंपनी के लिए आप आपके लिंक के थ्रू डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हो. साथ में उन सरे कंपनी के लिए एक Demat Account रेडी करने से आपको कितना कमीशन मिलेगा बो भी दिखाई देगा.

Step 3: अपने हिसाब से किसी भी कंपनी के लिए अगर आप डिमैट अकाउंट ओपन करवाना चाहते हो तो आपको उस कंपनी के ऊपर क्लिक करना होगा.

Step 4: सबसे पहले आपको एक ट्रेनिंग वीडियो दिखाई देगा, उसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाया जाएगा और उसके बाद उस लिंक को आप किसी भी शेयर प्लेटफार्म जैसे की WhatsApp, Telegram, Email के जरिये लोगों को शेयर कर सकते हो. अगर आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति एक नई Demat Account ओपन करता है तो आपको अगले 3 से 10 दिन के अंदर उसका कमिशन मिल जाएगा.

Step 5: Link शेयर करने के लिए आपको नीचे Share to Customer का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.

Step 6: शेयर किए गए लिंग के ऊपर जैसे ही कस्टमर क्लिक करेगा तो उनके सामने उनकी खुद की डिटेल भरने का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर कस्टमर खुद की डिटेल भर के डिमैट अकाउंट ओपन करता है और लिट कंफर्म हो जाता है, तो आपको अगले कुछ ही दिनों के अंदर आपका कमीशन बैंक साथी ऐप के डैशबोर्ड पर दिखाई देगा.

NOTE: जिस प्रोडक्ट का आप लिंक शेयर कर रही हो उसके बारे में ट्रेनिंग वीडियो जरूर से देखें, और नीचे दिए गए Trems and Conditions पेज को ध्यान से पढ़ें क्योंकि अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशन है, उसके हिसाब से आपको काम करना होगा तभी आप बैंक साथी ऐप से पैसे कमा सकते हो.

Bank Account बनाके BankSathi App se Paise Kaise Kamaye

Step 1: प्रोडक्ट एरिया के अंदर आपको बैंक अकाउंट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है.

Step 2: अब आपके सामने बहुत सारे बैंक या कंपनी का नाम दिखाई देगा. उनमें से आप जिस भी बैंक का खाता खुलवाना चाहते हो उसके ऊपर क्लिक करें.

Step 3: आपको सबसे पहले ट्रेनिंग वीडियो दिखाई देगा उसके बाद इंस्ट्रक्शन दिखाई देगा उसके नीचे टर्म्स एंड कंडीशन पेज दिखाई देगा उन सब को ध्यान से पढ़ लेना. है और उसके बाद शेयर टू कस्टमर के बटन के ऊपर क्लिक करना है.

Step 4: शेयर किए गए लिंग के ऊपर क्लिक कर दे कोई भी कस्टमर उस बैंक का अकाउंट ओपन करता है तो आपको आपकी कमीशन अगले कुछ ही दिनों के अंदर डेशबोर्ड पर दिखाई देगा.

Credit Card, Loan, ITR & TAX पर काम करके BankSathi App Se Paise Kaise Kamaye

जैसे कि मैंने ऊपर में बताया हूं बैंक साथी ऐप के अंदर किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करके आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हो. ठीक उसी तरीके से क्रेडिट कार्ड, लोन या फिर आईटीआर एंड टेक्स्ट फाइल प्रोडक्ट को भी लोगों को शेयर कर सकते हो, और उसके बदले लीड कंफर्म होने के साथ-साथ हैं आपकी पैसा बैंक साथी एप के डैशबोर्ड पर दिखाई देगा.

BankSathi App को Reffer करके पैसे कैसे कमाए

Step 1: सभी ऐप के अंदर प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमाने के साथ-साथ आप सिर्फ बैंक साथी अप्प को ही रेफर करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए इस एप्लीकेशन की एकदम नीचे रेफरल का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.

Step 2: आपकी रेफर जितनी कमाई करेगी उसका 10% कमीशन आपको लाइफ टाइम मिलता रहेगा. रेफर करने के लिए आप रेफरल कोड को सेंड कर सकते हो. या फिर दाहिने और Reffer Now बटन के ऊपर क्लिक करो और उसको शेयर प्लेटफार्म के दो किसी को भी शेयर कर सकते हो.

Step 3: रेफर करने के बाद जैसे ही लोगों ने बैंक साथी ऐप को इंस्टॉल कर के पैसा रोजगार करना शुरू करेगा तो उन पैसे की 10% कमीशन आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देगा.

BankSathi App पर Team बनाके पैसे कैसे कमाए

Step 1: टीम बनाने के लिए एप्लीकेशन कि नीचे दाहिने और My Team का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.

Step 2: आपकी टीम के लिए एक स्पेशल लिंक बन जाएगा. अब उस लिंक को शेयर करना है, शेयर करने के लिए नीचे Share Now बटन के ऊपर क्लिक करें.

Step 3: आपके लिंक के थ्रू बना हुआ टीम मेंबर जितना काम करेगा उसके बदले आपके डैशबोर्ड पर Balance दिखाई देगा. आप अपने हिसाब से टीम मेंबर को जितना चाहे उतना पेमेंट कर सकते हो.

BankSathi App ka Paise Kaise Milega | बैंकसाथी एप का पैसे कैसे निकाले

बैंक साथी ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जिस तरीके से मैंने बताया हूं उस तरीके से आप जितना काम करेंगे और उन से मिलता हुआ कमीशन आपको बैंक के साथी एप्लीकेशन के बैलेंस ऑप्शन पर दिखाई देगा.

आपको उस बैलेंस की जगह क्लिक करना है और उसके बाद आपको उन पैसे को निकालने के लिए बैंक अकाउंट या फिर पेटीएम की सहायता लेना पड़ेगा. और आप जब चाहे तब आपकी बैंकसाथी अप्प से पैसे निकाल सकते हो.

BankSathi App KYC Complete कैसे करे

बैंक साथी एप से पैसे निकालने से पहले आपको केवाईसी कंप्लीट करना है जिसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप को फॉलो करना है.

Step 1: खुदा प्रोफाइल और केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए आपको आपकी प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना है.

Step 2: Personal Details – पर्सनल डिटेल फील करने के लिए आप Personal पर क्लिक करें, पहले से ही आपका नाम ईमेल एड्रेस दिखाया जाएगा अब यहां पर आपका डेट ऑफ बर्थ डालें, आपकी Gender सिलेक्ट करें, और आपकी अकाउंट टाइप Individual/ Non-individual सेट करें, और उसको सबमिट करें.

Step 3: Banking Details – बैंकिंग डिटेल फील करने के लिए Banking पर क्लिक करें. और यहां पर आप दो तरह का डिटेल भर सकते हो पहला बैंक डिटेल, दूसरा पेटीएम डिटेल. बैंक डिटेल की जगह पर आपका बैंक सिलेक्ट करना है, अकाउंट नंबर डालना है, आईएफएससी कोड डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

Step 4: KYC Details – केवाईसी डिटेल्स के ऊपर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको आधार कार्ड नंबर डालना है और उसको वेरीफाई करना है. उसके नीचे आपकी पूरा नाम और पता दिखाया जाएगा. उसके नीचे पैन कार्ड नंबर डालना है और उसको वेरीफाई करना है. तो आपका केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा.

BankSathi App Customer Support Number

बैंक साथी ऐप का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है .आपको किसी भी तरह का समस्या आ रही है तो आप कस्टमर सपोर्ट लेने के लिए BankSathi App के ऊपर बना हुआ क्वेश्चन मार्क पर क्लिक करें और उसके बाद आप चाहे तो ट्रेनिंग वीडियो देखकर आपकी समस्या का समाधान कर सकते हो.

या फिर आपको किस तरह का समस्या आ रही है उसे सिलेक्ट करें और नीचे आपको कॉल सपोर्ट और ईमेल सपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके सहायता ले सकते हो.

Conclusion (निष्कर्ष)

मित्रों बैंक साथी ट्रस्टेड वेरीफाइड एप्लीकेशन है. बहुत सालों से काम कर रहे हैं. आप बैंक साथी एप्लीकेशन की फाइनेंसियल एडवाइजर बनकर बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हो.

FAQ – BankSathi App se Paise Kaise kamaye

BankSathi app customer care number

जैसे मैंने बताया हूं बैंक सखी आपके अंदर बहुत सारे कंपनी का अलग-अलग प्रोडक्ट है तो आपको उस कंपनी की प्रोडक्ट के बारे में जानकारी चाहिए तो उस कंपनी की कस्टमर केयर नंबर पर फोन करना होगा अगर आपको सर बैंक हाथी एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी चाहिए तो इस नंबर पर संपर्क करे +91 7412 933 933

BankSathi Referral Code

Banksathi Referral Code is 72120163

Banksathi App Real or Fake

दोस्तों मैंने जहां तक समझा और स्टडी किया हूं उसके हिसाब से बैंक साथी ऐप एक बेहतरीन ट्रस्टेड एप्लीकेशन है आप लोग इसके ऊपर काम शुरू कर सकते हो.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *