भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले यानी 2 अगस्त 2021 को एक नेया पेमेंट प्लेटफॉर्म (Payment Platform) को चालू किया है जिसका नाम है e-Rupi.
यहीं से कई लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं e-Rupi क्या है? कैसे काम करेगा? क्या e-Rupi भारत का Digital Currency बनने जा रहा है?ऐसा कुछ सवाल आपके दिमाग में भी चल रहा होगा।
e-Rupi इस्तेमाल कैसे करे, eRupi काम कैसे कर रहा है, कहा कहा पे आप eRupi को काम में ले सकते हो उसके बारे में हमलोग बिस्तर से जानने बाले है।
E-Rupi क्या है
सर, आपने UPI के बारे में तो सुना ही होगा या आप खुद यूज कर रहे हैं। e-Rupi भी कुछ उसी तरह काम करेगा। eRupi को बनाने बाला बो ही है जीनोने UPI को बनाया था।
वह है NPCI (एनपीसीआई) जिसका पूरा नाम National Payment Corporation of India (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) है। ओर साथ में Depertment of Financial Services (वित्तीय सेवा विभाग), Ministry of Health and Family Welfare (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) ओर National Health Otharity (राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण) का भी योगदान है।
e-Rupi एक caseless ओर contact less सिस्टम होगा ओर इसको आप विशिष्ट स्थानों में विशिष्ट कार्य के लिए उपयोग कर सकते हो।
e-rupi काम कैसे करता है
e-Rupi एक Voucher based system है जैसे की अपने Google Pay इस्तेमाल करने के समय आपको कुछ Coupons मिलते है। ओर उन सारे Coupons किसी विशेष कंपनी के कुछ विशिष्ट प्रोडक्टस खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
तो आप उस Coupons का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं कर सकते हो। जिसके लिये ये Coupons है सिर्फ उसी जगह काम करेगा।
e-Rupi भी ठीक ऐसे ही कमा करेगा मान लीजिए कि सरकार कुछ किसानों को रासायनिक खाद खरीदने के लिए कुछ पैसा दे रही है। अगर cash थमा दिया जाता है तो हो सकता है कि बो किसान उन पैसे से खाद खरीदने के बजाय अलग तरीके से खर्च कर सकते है।
अब ऐसा हो सकते है की इस बार सरकार ने आपको कैश की जगह वाउचर या क्यूआर कोड दिया होगा जो आपके मोबाइल पर एसएमएस या ई-मेल के जरिए आएगा।
उस वाउचर या क्यूआर कोड का इस्तेमाल सिर्फ़ केमिकल स्टोर से रासायनिक खाद खरीदने के लिए किया जा सकता है। कोई इसका उपयोग किसी विशिष्ट स्थान या विशिष्ट कार्य के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं कर सकता है।
एक अन्य उदाहरण के रूप में मैं यहां कह रहा हूं कि मान लीजिए कि एक छात्र के बैंक खाते में सरकारी छात्रवृत्ति के कारण कुछ पैसे देता है। क्या इस बात की कोई गारंटी है कि छात्र उस पैसे से शिक्षा का भुगतान करेगा?
हो सकता है कि बो पैसे का उपयोग परिवार के किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जा रहा है। अब हो सकते है की इस बार सरकार किसी विशेष छात्र या उसके अभिभावक के मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड या लिंक भेज सकती है। जिसका उपयोग केवल पड़ाई के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
इसके माध्यम से सरकार या किसी कंपनी या किसी संगठन का मुख्य उद्देश्य ठीक से पूरा पूर्ण होगा। मुझे आशा है कि आप बहुत कुछ समझ गए होंगे की e-Rupi क्या है ओर eRupi काम कैसे करता है।
e-Rupi का मकसद क्या है
विशेष व्यक्ति विशेष स्थान विशेष कार्य के लिये eRupi को बनाया गया है। ताकि मुख्य उद्देश्य के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए पैसा खर्च ना है जाये। मै फिर से बता रहा हूँ जिस काम के लिये उस पैसे को issue किया जा रहा है सिर्फ उसी काम में ही उस पैसे का उपोयोग हो सके।
इसके मदत से बहत कुछ सुधार होगा सबसे पहले तो काम में घोटाला बहत काम हो जाएगा। क्यूँ की eRupi का जो QR Code या तो Link होगा बो सिर्फ उसी व्यक्ति इस्तेमाल कर पाएंगे बो भी सिर्फ उसी के Mobile के माध्यम से। तो तीसरा कोई ब्यक्ति बीच मे या ही नही सकता है तो घोंट में बहत कमिया देखने को मिलेगी।
e-Rupi इस्तेमाल के लिये क्या चाहिए
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि UPI का उपयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए लेकिन eRupi का उपयोग करने के लिए आपको बैंक खाते की आवश्यकता नहीं है।
ना ही आपको कोई Card का जरूरत है या फिर Net Banking का जरूरत है। तो ये सबसे अलग है किसी भी Contact की जरूरत नही है। सिर्फ एक छोटा मोबाईल चाहिए जिसमे काम से काम एक SMS या सके।
सवाल यह है कि eRupi में पैसा है लेकिन बैंक खाते की जरूरत नहीं है? जी जरूरत नही है।
क्योंकि मैंने शुरुआत में ही कहा था कि इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक मोबाइल फोन काफी है। आपके मोबाईल फोन में सिर्फ एक Link या QR Code या जाएगा ओर उसको आप निर्दिष्ट centre मे दिखा के आसानी से काम को पूरा कर पाएंगे।
तो यहाँ eRupi एक प्रकार का डिजिटल वॉलेट है जिसके लिए आपको बैंक खाते की आवश्यकता नहीं है।
ERupi को Issue कोन कर सकता है
दोस्तों e-Rupi Kya Hai शायद आपको काफी हात तक पता चल गया ह होगा लेकिन अभी के समय पे eRupi को कौन कौन Issue कर सकता है ये सवाल आ रहे है?
देखिए शुरुआत में कुछ निश्चित बैंक जुड़े हैं जिन हो ने eRupi को Issue कर सकते है। अभी तक 11 Bank इसको Issue कर सकते है।
- State Bank of India
- HDFC Bank
- Axis Bank
- Punjab National Bank
- ICICI Bank
- Canara Bank
- Bank of Baroda
- IndusInd Bank
- Indian Bank
- Kotak Bank
- Union Bank of India
आगे ओर भी Public ओर Private बैंक के साथ साथ छोटे बड़े कंपनी ओर NGO इसके साथ जुडते चले जाएंगे। ओर सरकार तो अवश्य रहेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं के काम के लिये।
- Cristiano Ronaldo Biography : गरीब माली का बेटा कैसे दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल प्लेयर बन गया
- Delhi Home Guard Vacancy 2024:दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024, 10285 रिक्ति अधिसूचना देखें,& Delhi Home Guard Syllabus
- Kisi Dusre Ka Whatsapp Chat Kaise Dekhe Bina Phone Liye
- Mobikwik Zip ka Paisa Kaise nikale Sirf 1 Minut Mein | मोबिक्विक जीप का पैसा कैसे निकले
- Egg Rate Today In India Kolkata, West Bengal, NECC, Barwala, Namakkal, Hyderabad
अच्छा अब जो छोटी बड़ी Company या NGO या Goverment जब भी कोई eRupi का उपयोग करना चाहता है बो लोगों को सबसे पहले इन निर्दिष्ट Bank से जुड़ना पड़ेगा ओर उसके बाद किसी भी काम के लिये अगर e-Rupi Voucher का जरूरत पड़ता है तो उस Bank से Voucher Generate कर पाएगा।
ओर उसके बाद बो बिशेष ब्यक्ति या संस्थान को दे पाएगा। जो ब्यक्ति या संस्थान Perticuler उस काम के लिये उस eRupi Voucher को इस्तेमाल कर पाएगा।
e-Rupi को Acquire (अधिग्रहण) कौन कौन कर सकते है।
अच्छा उपोर में जीतने सारे Bank के बारे मे बताया हु उन सारे बैंक अभी eRupi को Issue तो कर सकते है लेकिन eRupi Voucher को Accept नही कर सकते है।
अभी शुरूयात में इन 6 बैंक eRupi को Acquire कर सकते है।
- Axis Bank
- State Bank of India
- Bank of Baroda
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Punjab National Bank
इन आसरे Selected Bank उन लोगों का Payment Gateway को इस्तेमाल करके इन eRupi Voucher को अधिग्रहण कर सकते है।
bank wise e-Rupi Acquire Payment gateway
इन सारे Bank ने उनका कौन सा Payment Gateway है जिसको इस्तेमाल करके eRupi को अधिग्रहण कर पाएगा उसके बारे में भी जान लीजिए
- Axis Bank – Bharat Pe
- State Bank of India – YONO SBI Merchant
- Bank of Baroda – BHIM Baroda Merchant Pay
- HDFC Bank – BHIM Baroda Merchant Pay
- ICICI Bank – Bharat Pe & PineLabs
- Punjab National Bank – PNB Merchant Pay
e-Rupi का फायदे Benefits of e Rupi
इस वाउचर के माध्यम से पूरी लेन-देन प्रक्रिया अपेक्षाकृत तेज़ और साथ ही विश्वसनीय,सरल, सुरक्षित है ओर और सुरक्षित इसलिए है क्योंकि यह User के विवरण को पूरी तरह से गोपनीय रखता है। ओर साथ मे इस वाउचर में आवश्यक राशि पहले से ही संग्रहीत है।
Benefits for Corporates (कॉर्पोरेट्स के लिए लाभ)
- विभिन्न कंपनियां कॉर्पोरेट और संगठन अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए इनका उपयोग कर सकते हैं कर्मचारियों को किसी प्रकार की Bonus या Gift देने के लिये eRupi का इस्तेमाल कर सकते है।
- End 2 End डिजिटल लेनदेन के लिए किसी शारीरिक व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे कंपनियों की लागत कम हो जाएगी।
- erupi वाउचर कहां और कब Redeem किया जा रहा है, इसे Issue ID से ट्रैक करना बहत आसान होगा
- Quick, safe & contactless होने के कारण इस Voucher को distribute करना भी बहत आसान होगा।
Benefits for Hospitals (अस्पतालों के लिए लाभ)
- आसान और सुरक्षित – वाउचर वेरीफिकेशन कोड के माध्यम से अधिकृत है
- परेशानी मुक्त और बिना संपर्क से भुगतान संग्रह – नकद या कार्ड के संचालन की आवश्यकता नहीं है
- रीडीम प्रोसेस बहत जल्द होगा जिसके लिये कुछ स्टेप की जरूरत पड़ेगा। पहले से राशि कितना है बो यूजर को पता होगा ओर इससे काम समय मे काम हो जाएगा।
Benefits to the Consumer (उपभोक्ता को लाभ)
- Contactless – जिसके कारण User को ना कोई Bank खाते या Print Out साथ मे रखना पड़ेगा।
- Easy redemption – 2 step redemption process येणे की User eRupi दिखाएगा ओर उसको स्कैन करने के साथ साथ User की फोन में एक OTP (One Time Password) आएगा उसको निश्चित करने के बाद Redeem हो जाएगा।
- Safe and Secure – यूजर को कोई Personal Identification की जरूरत नही है जिससे की गोपोनीयता बजाय रहेगा।
- No digital or bank presence required – यूजर के पास कोई Special App की जरूरत नही है कोई Net Banking की जरूरत नही पड़ेगा।
- Hassle free – ऐसा नही की आपका Finger प्रिन्ट match नही कर रही है दुबारा दलों क्यूँ की इसमे Finger Print की कोई जरूरत ही नही है।
कुछ पूछे गये सवाल FAQ
e Rupi kya hai
एक One Time Voucher पेमेंट सिस्टम जिसको बिना Card बिना App या फिर बिना Net Banking के मदत से Redeem किया जा सकता है ओर उसका पूरा लाभ उठाया जा सकता है।
e Rupi का फायदे क्या है
एंड तो एंड सुरक्षित, सहज Redeem, आसान और सुरक्षित ओर परेशानी मुक्त है क्यूँ की कोई डॉक्युमेंट्स की जरूरत नही है यहां तक की कोई अंगुली की छाप का भी जरूरत नही है।
e Rupi कहा से Issue होगा
अभी तक 11 Bank इसको इशू करने मे सक्षम है आगे चलके ओर भी बहत सारे सरकारी ओर बे-सरकारी संस्था इसके साथ जुड़ जाएगा।
e Rupi से पैसे कैसे निकाले
सबसे पहली बात eRupi किसी विशिष्ट काम के लिए पाया जा सकता है और जिस काम के मिलेगा सिफर उस स्थान पर दिखाने के बाद इसका उपयोग किया जा सकता है
e Rupi मे कितना पैसा होता है
इसका कोई लिमिट नही है जिस काम के जितना पैसे जरूरत है उतना ही पैसे का eRupi Voucher User को मिलेगा।
Conclusion:
अब मुझे यकीन है कि आप समझ गए हैं e-Rupi kya hai ओर eRupi कैसे काम करते है ओर साथ में eRupi के फायदे क्या है। दोस्तों अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार मै ये ब्लॉग को लिखा हूँ।
इसके अंदर जो Data दिया गया है बो सब NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है।
My Thought:
Digital India की ये कदम मेरे को बहत अच्छा लगा इसके मदत से बहत लोगों की भला होगा ऐसा मेरा सोच है। आपका क्या बिचार है नीचे Comments में जरूर लिखिए।
: धन्यबाद :