Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट | (PMGKAY) Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List

बाजार भाव

दोस्तों क्या आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List) चेक करना चाहते हो और यह देखना चाहते हो कि इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं? तो इस पेज के साथ बने रहिए, इस पेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के बारे में विस्तार से बातचीत किया गया है।

गरीब कल्याण योजना फॉर्म 2022 कहा पर मिलेगा? प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन या गरीब कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana Online Apply) कैसे कर सकते हो? रेजिस्ट्रैशन करने के बाद गरीब कल्याण योजना कब तक मिलेगा? इन सभी बिषय पर बिस्तार से जानकारी इस पेज के अंदर दी गए है।

बहत सारे लोकप्रिय सरकारी योजना के अंदर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी एक लोकप्रिय सरकारी योजना है। और इसलिए लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट 2022 को चेक करके देखना चाहते है की उनका नाम है या नही?

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List

Contents

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana Kya Hai

सबसे पहला हम लोग जानते हैं प्रधानमंत्री गोरी कॉलोनी योजना क्या है क्योंकि कोई भी सरकारी योजना के बारे में जाने से पहले उस योजना को शुरू करने का लक्ष्य क्या है और उसकी योजना में लाभार्थी को कैसे लाभ मिलेगा उसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

आज से कुछ समय पहले लॉकडाउन के दौरान हमारे देश के प्रधानमंत्री इस योजना की शुभारंभ की थी। क्योंकि उनका लक्ष्य था लॉकडाउन में फंसे लोगों ने इस गरीब कल्याण योजना की मदद से उस समय से लड़ सके।

एक तरीके से देखा जाए तो, यह त्राण पैकेज है। इसमें कुल 170000 करोड़ रूपीस की पैकेज घोषणा की गई थी। सरकारी योजना भारत सरकार द्वारा 12 अन्य सरकारी योजना के मदद से बनाए गए थे।

गरीब कल्याण योजना अन्य सभी सरकारी योजना से थोड़ा अलग है। क्योंकि इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को अलग अलग तरीके से इस योजना का लाभ मिलता है। जैसे कि किसी लाभार्थियों को सीधे बैंक अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से नगद राशि दिया जाता है। तो किसी लाभार्थियों को बीमा सहायता दिया जाता है। किसी लाभार्थियों को नए जॉब पाने में हेल्प किया जाता है। अर्थात इस गरीब कल्याण योजना की मदद से किसी ना किसी तरीके से लाभ पहुंचाने की कोशिश किया जाता है।

साथ में इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मदद से मुफ्त खाना और खाने की दाना पहुंचाने के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाता है।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज देती है। यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आने वाले परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सब्सिडी वाले (2-3 रुपये प्रति किलो) राशन के अतिरिक्त है। खाद्यान्न और मात्रा परिवर्तनशील हो सकती है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2022 डिटेल्स

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को सरकारी रूप से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कहा जाता है। ये योजनाएं हर साल कुछ महीने के हिसाब से चलाई जाती हैं। और वे समय इस योजना के चरण माने जाते हैं।

चरण 1: जैसे की मैं पहले बताता हूं यह योजना लॉकडाउन के समय शुरू किया गया था। इसलिये चरण 1 अप्रैल 2020 से लेकर जून2020 तक मन जाता है।

चरण 2: जुलाई 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक इस योजना का चरण 2 माना जाता है।

चरण 3: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चरण 3 का नाभ मिला था मई 2021 से लेकर जून 2021 तक।

चरण 4: जुलाई-नवंबर, 2021 के दौरान योजना का चरण-4 मन जाता है।

चरण 5: चरण-5 दिसंबर 2021 से मार्च, 2022 तक।

चरण 6: अभी हम लोग 2022 में बैठ कर बात कर रहे हैं, तो इस समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की चरण 6 चल रहा है। और यह चरण 6 अप्रैल 2022 से लेकर सितंबर 2022 तक चलने वाला है। इसमें सरकार कुल 80000 करोड़ रूपीस की सब्सिडी देने वाला है।

सरकारी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
पोस्ट केटेगरी सरकारी योजना
लाभार्थी देश के गरीब लोग
योजना शुभारंभ अप्रैल 2020 लॉकडाउन में
शुरू की गए केंद्र सरकार द्वारा
Phase 1 April to June 2020
Phase 2 July to November 2020
Phase 3 May to June 2021
Phase 4 July to November 2021
Phase 5 December 2021 to March 2022
Phase 6 April to September 2022
https://twitter.com/narendramodi/status/1507713764241690631?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1507713764241690631%7Ctwgr%5E3d1b1b10d2ee1efb60b1398f9ddbf7fb75a9777d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fbusiness%2Farticle%2Fpm-garib-kalyan-anna-yojana-will-continue-till-september-2022-80-crore-people-of-india-will-continue-to-get-benefits%2F395711

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट

मित्रों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए कोई निर्दिष्ट लिस्ट नहीं है। क्योंकि जिन सभी लोगों के पास रेशन कार्ड है उन सभी लोग इस योजना की लाभ उठा रहे है। अर्थात आपके इलाके में जितने सारे लोगों के पास रेशन कार्ड है उन सभी लोगों का लिस्ट ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट है।

फिर भी अगर आपने लिस्ट देखना चाहेंगे तो मैं यहां पर स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहा हूं कि कैसे आप रेशन कार्ड लिस्ट या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट देख सकते हो।

STEP-1: रेशन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं

NFSA PORTAL SEARCH

सब पहले आपको को नेशनल फूड एंड सिक्योरिटी के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है। जिसके लिए आपको ब्राउज़र पर टाइप करना है उसके बाद आपके पास जो पहला लिंक दिखाई दे रही है उसके ऊपर क्लिक करना है।

STEP-1: स्टेट वाइज पोर्टल सिलेक्ट करें

NFSA-PORTAL-Ration-Card-State-Portal

अब पोर्टल की मेनू बार के अंदर रेशन कार्ड (Ration Creds) के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। और क्लिक करने के साथ दो ऑप्शन आपके सामने दिखाई देगा, उनमें से रेशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल (Ration Card Details on State Portal) पर क्लिक करें।

STEP-3: राज्य सिलेक्ट करें

NFSA-PORTAL-Ration-Card-State-Portal-State-Select

अब आपके सामने सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। उनमें से आप जिस भी राज्य का लिस्ट देखना चाहते हो उस राज्यों के नाम के ऊपर क्लिक करें।

STEP-4: अपना जिला सिलेक्ट करें

NFSA-PORTAL-Ration-Card-State-Portal-State-Select-distric-select

अपने राज्य से लेट करने के बाद आपके सामने आप अपने राज्य का फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होगा। जिसके अंदर आपको आपके राज्य के अंतर्गत जितने भी जिला है उन सभी जिले का नाम दिखाई देगा। उनमें से आप अपना जिला को सिलेक्ट करें।

STEP-5: एरिया, या तहसील सिलेक्ट करें

आपना राज्य के सिलेक्ट करके बात उस राज्य के अंतर्गत जितने भी एरिया या तहसील है उसका लिस्ट दिखाई देगा आप अपने एरिया या तहसील का नाम सिलेक्ट करे।

STEP-6: फेयर प्राइस शॉप ओनर का नाम या डीलर का नाम चुने

NFSA-PORTAL-Ration-Card-State-Portal-State-Select-distric-wise-block-wise-dealer-name

अभी आपके सामने जो लिस्ट दिखाई दे रही है यह आपके द्वारा चुने गए एरिया या ब्लॉक के अंदर जिन सभी फेयर प्राइस शॉप का ओनर या फिर डीलर है उन सभी लोगों का नाम इस लिस्ट में दिखाई दे रही है। आपको आपके डीलर नेम ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है।

STEP-6: Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List देखे

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List

अब आपके सामने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लिस्ट (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List) दिखाई देगा। आप जिस भी डीलर नेम को सिलेक्ट की हो उसके अंतर्गत जिन सारे लोगों का रैशन कार्ड है उन सभी लोगों का नाम दिखाई देगा। उनमें से आप खुद का नाम चेक करके देख सकते हो।

गरीब कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana Online Apply)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, और अपना राशन कार्ड लेकर नजदीकी फेयर प्राइस शॉप जाना होगा। और आप के आधार कार्ड के साथ रेशन कार्ड को लिंक करना होगा।

लिंक करने के लिए आप अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट या आयरिश वेरिफिकेशन के माध्यम से इस काम को पूरा कर सकते हो। जैसे ही आपका राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक हो जाएगा तो आपका गरीब कल्याण योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

गरीब कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए डाक्यूमेंट्स

दोस्तों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास दो डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है

  • रैशन कार्ड (Ration Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

FAQ – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

गरीब कल्याण योजना का लाभ कैसे उठाये?

दोस्तों, गरीब कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आपके रेशन कार्ड को आप के आधार कार्ड के साथ लिंक करना होगा। लिंक करने के काम आप नजदीकी रेशन दुकान या सीएससी सेंटर जाकर बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट या फिर आयरिश वेरिफिकेशन के माध्यम से पूरा कर सकते हो

गरीब कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें?

दोस्तों यदि आपके पास केंद्र सरकार द्वारा दिए गए रेशन कार्ड है तो आप उस रेशन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करके गरीब कल्याण योजना में आवेदन कर सकते हो। अगर आपका आधार कार्ड के साथ रेशन कार्ड लिंक हो जाए तो आप गरीब कल्याण योजना का लाभ उठा सकते हो।

दोस्तों यह है पूरा तरीका जिस तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट चेक कर सकते हो मैं उम्मीद करता हूं इस पेज के जरिए आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट चेक करना आ गया है अगर इस पेज को शेयर करना चाहे तो शेयर कर सकते हो।

also read : किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन Kisan Samman Nidhi Yojana Online

 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *