बिहार रोजगार ऋण योजना | Bihar Rojgar Rin Yojana

Bihar Rojgar Rin Yojana : बिहार रोजगार ऋण योजना बिहार सरकार द्वारा लाए जाना वाला एक नया योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहार में रहने वाले लोग जिनका सपना है की जीवन में कुछ करें उन लोगों को किसी और सुविधा दिया जा रहा है।

यह हम आलोचना करने वाले हैं कि किन-किन लोगों को Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) के तहत सुविधा मिलने वाला है। कौन-कौन इस योजना में आवेदन कर सकता है।

बिहार रोजगार योजना के तहत किन किन को सुविधा दिया जाएगा। ब्याज कब तक चुकाना पड़ेगा। कितने पर्सेंट देना पड़ेगा ब्याज के तौर पर। इन सभी विषय के ऊपर हम चर्चा करने वाला है। तो शुरू से लेकर अंत तक पड़े यह बिहार रोजगार ऋण योजना के बारे में विस्तार में जानने के लिए।

बिहार रोजगार ऋण योजना क्या है | bihar Rojgar Rin Yojana 2022

बिहार के बिछड़े हुए श्रेणी के लोगों को रोजगार देने के लिए बिहार सरकार ने एक नया मुहिम शुरू किया है। इस योजना का नाम है Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना)।

इस योजना के तहत बिहार में स्थित, बिहार के निवासी बिछड़े हुए लोगों को अपने बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से कम ब्याज में लोन मिल रहा है।

Bihar Rojgar Rin Yojana

इसके तहत बिछड़े हुए जो बिहार के निवासी है उन लोगों को अपने छोटे से व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा यह मदद किया जा रहा है। बिहार रोजगार ऋण योजना के तहत बहुत ही कम interest पर लोन दिया जा रहा है।

अभी तक सिर्फ बिहार के छपरा डिस्ट्रिक्ट में आवेदन लेना शुरू हुआ है। और आप भी इस Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) का लाभ उठाना चाहते हो तो सभी जानकारी आपको क्या दिया जाएगा।

Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) ब्याज दर

बिहार की सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगों को बिहार की राज्य सरकार द्वारा मदद किया जा रहा है कम ब्याज (interest) पर लोग प्रदान करके।

समय पर भुगतान करने पर लोगों को 0.5% का छूट भी मिलेगा सरकार की तरफ से। यही सुविधा है इस योजना का। नीचे हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कैसे आप आवेदन (application) और रजिस्ट्रेशन (registration) सही तरीके से कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत बिहार के राज्य सरकार के तरफ से बिहार की बिछड़े हुए लोगों को लोन देने के साथ-साथ मदत भी किया जा रहा है। इस योजना के तहत ₹500000 तक का लोन मिल सकता है बिहार सरकार की तरफ से।

इस लोन के ऊपर 5% प्याज देना पड़ेगा बिहार के बिछड़े हुए लोगों में से जो भी इस लोन को प्राप्त करेगा। सही समय पर लोन की भुगतान करने पर सरकार द्वारा 0.5% का छूट भी प्रदान किया जाएगा।

Eligible Minority of Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 | बिहार रोजगार ऋण योजना पात्रता

हर सरकारी योजना की तरह बिहार रोजगार ऋण योजना मे आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्ते मानना पड़ता है। ताकि कोई भी सरकारी योजना का गलत इस्तेमाल न हो पाए।

  • Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) मैं आवेदन करने के लिए आवेदन कारी को बिहार की स्थाई निवासी होना आवश्यक है। नहीं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदनकारी का आयु 18 वर्ष से लेकर के 50 वर्ष तक का होना आवश्यक है।
  • अगर वह व्यक्ति किसी भी सरकारी या आधा सरकारी संस्था में काम करता है तो वह आवेदन नहीं कर सकता है।
  • आवेदन कारी का वार्षिक आय ₹400000 या फिर उससे कम होना जरूरी है इस योजना में आवेदन करने के लिए।
  • इसी योजना के अंतर्गत सिर्फ बिछड़े हुए जाति के लोगों को ही मदद किया जाएगा लोन दे करके सरकार की तरफ से। –
  1. मुस्लिम (Muslim)
  2. सीख (Sikh)
  3. क्रिश्चियन (Christian)
  4. बुद्धिस्ट (Buddhist)
  5. जैन (Jain)
  6. पारसी (Parsiya)

Important Documents of Bihar Rojgar Rin Yojana 2022:

बिहार रोजगार ऋण योजना मैं आवेदन करने के लिए जिस जिस दस्ताबेज होना आवश्यक है वह है-

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. रेशन कार्ड (Ration card)
  3. रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट (residence certificate)
  4. जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)
  5. आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  6. फोटो कॉपी (Photo)
  7. मोबाइल नंबर (mobile number)

बिहार रोजगार ऋण योजना मे आवेदन कैसे करे | Application Process of Bihar Rojgar Rin Yojana 2022:

अभी तक Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) का शुरुआत सिर्फ बिहार से छपरा डिस्ट्रिक्ट शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए आपको लास्ट डेट के पहले आवेदन करना आवश्यक है। इस लिंक से आप Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र को भेज दिया जाएगा उसी जिले के Minority Welfare Office मैं।

बिहार रोजगार ऋण योजना छपरा जिला
ऑफिसियल वेबसाईट bsmfc.org

Brief of Bihar Rojgar Rin Yojana 2022 | बिहार रोजगार ऋण योजना 2022 का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना)
किन को सुविधा मिलेगा बिहार की minority श्रेणी को
कब से शुरू होगा बिहार के सिर्फ छपरा डिस्ट्रिक्ट में शुरू किया गया है अभी तक। धीरे-धीरे बाकी जगहों पर भी किया जाएगा
लोन का सीमा क्या है इस योजना के तहत ₹500000 तक का लोन दिया जा रहा है
ब्याज क्या है 5%
कितने किस्तों में देना पड़ेगा 20 किस्तों में देना पड़ेगा
Additional discount सही समय पर ब्याज देने पर 0.5% आज छुट्टी दिया जाएगा

Bihar Rojgar Rin Yojana (बिहार रोजगार ऋण योजना) के तहत ₹100000 तक का लोन कुछ भी डाक्यूमेंट्स ना दिखा कर भी मिल जाएगा। लेकिन उससे ज्यादा का लोन पानी के लिए किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा आप की पुष्टि बैंक में करवाना होगा।

बिहार रोजगार ऋण योजना 2022 का संपर्क और हेल्पलाइन नंबर

Bihar State Minorities Financial Corporation (BSMFC) संपर्क और हेल्पलाइन नंबर
पता हज भवन, पटना
फोन 0612-2204975
टोल फ्रे नंबर 18003456123
FAX 0612-2215994
Email minocorpatna@gmail.com
bsmfclpatna-bih@gov.in

 

also read : Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023-2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, PMFBY List, लाभ पात्रता देखें

FAQ – बिहार रोजगार ऋण योजना 2022

बिहार रोजगार ऋण योजना (Bihar Rojgar Rin Yojana) क्या है?

बिहार के राज्य सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना है बिहार रोजगार ऋण योजना। इस योजना के अंतर्गत राज्यों के बिछड़े हुए श्रेणी (minority) को लोन प्रदान करके मदत किया जाता है।

बिहार रोजगार ऋण योजना (Bihar Rojgar Rin Yojana) किसने शुरू किया?

बिहार के राज्य सरकार ने शुरू किया

बिहार रोजगार ऋण योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्यों के बिछड़े हुए श्रेणी (minority) लाभ ले सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Kawasaki Vulcan S दे रहा है बड़ा ऑफर सोशल मीडिया के दुनिया में मचा हड़कंप : जानिए क्यों बंद हुआ था फेसबुक Samsung Galaxy S24 Price Samsung Galaxy F15 5G Apple MacBook Air with M3 chipset launched in India