Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 | रेल कौशल विकास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व स्टेटस ऐसे जानें

Railway Kaushal Vikash Yojana kya hai | Railway Kaushal Vikash Yojana 2022 | Rail Kaushal Vikash Yojana | Rail Kaushal Vikas Yojana or Rail Kaushal Vikas Yojana 2022

Covid-19 के बाद बहुत से युवा बेरोजगार हो गए हैं और अभी भी जिंदगी को Balance करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अगर आप भी उन युवाओं में से एक हैं तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आया हूँ जिसमें भाग लेकर आप फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं और अपनी लाइफ को आसानी से व्यतीत कर सकते हैं।

जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 की। जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिन के मौके पर शुरू किया गया।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के तहत फिटर (fitter), वेल्डर (welder), मशीनिंग और इलेक्ट्रीशियन (electrician) जैसी 4 Trade में देश के युवाओं को Training दी जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 की शुरुआत एक भाषण के दौरान स्वंय की हैं, जिसके अनुसार भारत के लगभग 50 हजार युवाओं को Trainnig Provide की जाएगी ताकि वे आसानी से रोजगार हासिल कर सकें।

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना 2022
शुरू किया गया नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
पोस्ट केटेगरी सरकारी योजना

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 से Related Complete Information Provide करने जा रहे हैं।

जैसे कि Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य (Goal, Aim), लाभ, विशेषताएं (Qualities), पात्रता (Eligibility), महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस इत्यादि।

Rail Kaushal Vikas Yojana

तो दोस्तों यदि आप रेल कौशल विकास योजना से Related Complete Information प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए।

Contents

Rail Kaushal Vikas Yojana Kya Hai (रेल कौशल विकास योजना)

रेल कौशल विकास योजना का आरम्भ भारतीय सरकार द्वारा किया गया हैं जिसके Through भारत के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए Training दी जाएगी।

इसमें मैंने आपको ऊपर बता दिया हैं कि फिटर (fitter), वेल्डर (welder), मशीनिंग और इलेक्ट्रीशियन (electrician) जैसी 4 Trades में Training दी जाएगी।

ख़ुशी की बात तो यह हैं कि इन सभी Trades में Training आपको बिलकुल Free मिलने वाली हैं इसलिए अगर आप एक बेरोजगार स्टूडेंट हैं तो आपको भी रेल कौशल विकास योजना का लाभ उठाना चाहिए।

रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य (Goal) क्या हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस योजना का भाषण सबसे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने दिया हैं और उन्होंने बताया हैं कि इस योजना के लिए मोदी जी का नजरिया (Vision) एकदम क्लियर हैं।

शुरुआत में रेल कौशल विकास योजना में 50 हजार युवाओं को Training दी जाएगी। इसके बाद अगले Batch को Training दी जाएगी। इसके साथ ही रेलवे की Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 का मुख्य लक्ष्य युवाओं को Skill Training देना है ताकि वह आसानी से रोजगार हासिल कर सकें।

अगर आपने हाल ही में अपनी शिक्षा सम्पूर्ण की हैं तो भी आप इस रेल कौशल विकास योजना में हिसा ले सकते हैं और एक Free Training Based Program Join करके स्वंय के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

इसके अलावा देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार भी बनेंगे। बनारस रेल इंजन कारखाने का Technical Training Center यह सुनिश्चित करेगा कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को काबिल (लायक) बनाने में सभी प्रकार की Facilities Provide की जा रही है या नहीं।

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता (Eligibility) क्या हैं ?

भारत देश के जो भी युवा इस Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 में भाग लेना चाहते हैं वो आगे दिए गए मानदंडों (Criteria) को Follow कर सकते हैं:

  1. आवेदक (Applicant) भारत में रहने वाला होना चाहिए।
  2. आवेदक 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  3. आवदेक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  4. आवेदक की Physical Fitness बढ़िया होनी चाहिए, क्योंकि Fitness Certificate भी आवेदन के समय जमा करना होगा।

रेल कौशल विकास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या हैं ?

अगर आपने ऊपर दिए गए Points को पढ़ लिया हैं और उन सभी में आप पास हैं तो अब बारी आती हैं जरूर कागजात की, जो कि आपको निम्नलिखित कागजात अपने साथ Carry करने हैं:-

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पात्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटोज
  6. 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  7. Fitness Certificate (MBBS Doctor द्वारा प्रमाणित)

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लाभ क्या हैं ?

चलिए अब बात करते हैं कि रेल कौशल विकास योजना 2022 के तहत युवाओं को कौन-कौन से Benefits मिलने वाले हैं:-

  1. युवाओं को इस योजना के तहत नि:शुल्क (FREE) Training दी जाएगी।
  2. युवाओं को Industry Based Skill Training दी जाएगी। 
  3. शुरुआत में 50,000 युवाओं को Training दी जाएगी, उसके बाद 2nd Batch स्टार्ट किया जाएगा।
  4. जैसे ही आप Training प्राप्त कर लेते हैं तो एक काबिल (Skilled) इंसान की तरह किसी भी उद्योग में काम कर सकते हैं।
  5. इस योजना के तहत जो Training आपको दी जाएगी, उसका Time Duration 100 घंटे तक होगा।
  6. जैसे ही आप Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 को Complete कर लेते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
  7. युवाओं को Training देश के Different-Different Training Centers में दी जाएगी।
  8. रेल कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग केवल दिन के समय ही दी जाएगी।
  9. भारत देश का कोई भी पढ़ा लिखा युवा इस योजना में भाग ले सकता हैं। बशर्ते उसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Rail Kaushal Vikas Yojana में कौनकौन सी Trades शामिल हैं ?

रेल कौशल विकास योजना में निम्नलिखित ट्रेड्स शामिल हैं:-

  • फिटर (Fitter)
  • वेल्डर (Welder)
  • मशीनिस्ट (Machinist)
  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

इसके अलावा रेल मंत्री जी ने अपने भाषण के तहत सभी Centers के Head से गुहार लगाई कि आने वाले दिनों में इन ट्रेड्स पर भी जोर दिया जाए जैसे कि-

  • कॉन्क्रीट मिक्सिंग (concrete mixing)
  • रॉड बेंडिंग (rod bending)
  • कॉन्क्रीट टेंस्टिंग (concrete testing)

इसके अलावा रेलवे मंत्री ने Electronic Card Replacement जैसे Trades को भी योजना में जोड़े जाने की बात कही है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि जिन भी Training Center में Training दी जाएगी, वे सभी रिमोट एरिया में उपलब्ध हैं।

इसलिए मोदी जी का Clear Aim (सपना) हैं कि इस योजना में हर युवा भाग ले और साथ-साथ यह योजना देश के हर कोने तक पहुंचे, ताकि कोई भी युवा बेरोजगार न रह सके।

योजना में Trades से संबंधित जानकारी ऐसे देखें।

1. सबसे पहले रेल कौशल विकास योजना वेबसाइट पर जाए।

  • https://railkvydev.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

2. Apply Here या आवेदन के बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो खुलने वाले पेज के Top में Trades का ऑप्शन नजर आएगा। आसानी के लिए निचे वाले लिंक को फॉलो करें।

  • https://railkvydev.indianrailways.gov.in/rkvy_tradeList/

इस चित्र में आपको कुछ ट्रेड्स नजर आ रही हैं जैसे ही आप इनमें से किसी एक पर क्लिक करेंगे तो आपको उस Trade से संबंधित Complete जानकारी निचे मिल जाएगी।

इन सब बातों को जानने के बाद चलिए अब जानते हैं कि Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऐसे करें Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन।

अगर आप रेल कौशल विकास योजना के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो आगे दिए गए Steps को follow करें:-

1. सबसे पहले आपको Rail Kaushal Vikas Yojana की Official Website पर जाना हैं। जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा।

2. अब आपके सामने रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।

3. जैसे ही आप होमपेज पर पहुंचेंगे तो आपको एक Button मिलेगा। जिसमें (Apply Here/आवेदन करें) लिखा होगा।

4. Apply Here/आवेदन करें… बटन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपको नीचे Sign in और Sign Up का बटन नजर आएगा। आपको Simply Sign Up पर क्लिक करना हैं।

6.  क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल जाएगा।

7. इस फॉर्म में आपको अपनी जरूरी जानकारी भरनी हैं जैसे कि

  • पूरा नाम
  • ईमेल आईडी
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • जन्म तारीख (DOB)
  • आधार कार्ड नंबर
  • याद रहने वाला पासवर्ड बनाएं।

अब आपको Sign Up के Button पर Click कर देना हैं। और Complete Your Profile के Option पर Click कर दें।

Note: 

जैसे ही आप Sign Up करने में सफल हो जाते हैं तो आपको अब Rail Kaushal Vikas Yojana Website में Login करना हैं। Login करने के लिए आपने Sign Up करते समय जो ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज किया था उसे Fill करके Login कर लें।

8. पहले स्थान में आपको अपनी Email ID दर्ज करनी हैं।

9. दूसरे स्थान पर आपको अपना Sign Up करते समय डाला गया पासवर्ड दर्ज करना हैं।

जैसे ही आप Login करने में सफल हो जाते हैं तो आपको अब महत्वपूर्ण Documents को Upload कर देना हैं। Upload करने के बाद Submit के button पर Click कर दें।

10. इस प्रकार Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए Online आवेदन करना सम्पूर्ण होता हैं।

ये तो थी Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए Online आवेदन करने की Process…चलिए अब जानते हैं कि रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑफलाइन किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आगे दिए गए Steps को फॉलो करें:

1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर लें।

  • https://bit.ly/37taHYo

2. अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी फिल करनी हैं जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।

3. ऊपर बताए गए जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ Attach करें।

4. अब इस फॉर्म को E-मित्र या आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करवा दें।

5. अंत: इस प्रकार आप रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अब सवाल आता हैं कि जब हमने एक बार अप्लाई कर दिया हैं तो हमें आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए क्या करना होगा, चलिए आगे इसके बारे में जानते हैं:-

Rail Kaushal Vikas Yojana का Status ऐसे Check करें।

1. सबसे पहले Official Website पर जाएं।

2. Website पर जाने के बाद ID Password दर्ज करके Login करें।

3. इसके बाद आप अपना Application Number दर्ज करें।

4. Number दर्ज करने के बाद Search के Option पर Click करें।

5. Search के Option पर Click करते ही Status आपकी Computer (Device) Screen पर Show हो जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना से संबंधित अगर किसी को कांटेक्ट करना हैं तो कहाँ से करें, चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं:

रेल कौशल विकास योजना में अधिकारियों से सम्पर्क ऐसे करें।

1. सबसे पहले Official Website पर जाएं।

2. Website पर जाने के बाद आपको निचे चले जाना हैं और आपको Contact Us का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। आसानी के लिए लिंक को फॉलो करें:-

  • https://railkvydev.indianrailways.gov.in/rkvy_contactUs/

इस पेज में आपको उन सभी Training Centers की Email ID और पता मिल जाएगा जो इस योजना में भागीदार हैं और युवाओं को Training प्रदान कर रहे हैं।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी

Rail Kaushal Vikas Yojna Contact List of Institutes

Sl No.Institution NameCity StatePh. No.Email
01WORKSHOP BASIC TRAINING
CENTRE, TRP CARRIAGE WORKSHOP, SCR
Tirupati (Urban)Andhra Pradesh9701374417btccrstpty@gmail.com
02ELECTRICAL TRACTION TRAINING CENTERNAAndhra Pradesh9701373312ettc_bza_scr@yahoo.co.in
03Electric Loco Shed/VSKP/
ECoR
Visakhapatnam
(Urban)
Andhra Pradesh8978281117
0891-2727995
elsvskp1982@gmail.com
04DTTC, ECoRVisakhapatnam
(Urban)
Andhra Pradesh8978080455techcelldls@gmail.com
05BASIC TRAINING CENTRE, RYPS WAGON WORKSHOP, SCRIbrahimpatnamAndhra Pradesh9701369734cibtcryps@gmail.com
06SIGNAL AND TELECOMMUNICATION TRAINING CENTER, MOULA-ALINAAndhra Pradesh9701370825principalsttc@scr.rail.net
07SUPERVISORS’ TRAINING CENTRE , NBQ , NFRSidli (Pt.-I)Assam9957552405principalstcnbq@gmail.com
08Specialized Training Centre/PanduPanduAssam9957550864pnosttc@gmail.com
09Multi Disciplinary Divisional Training Institute/RNYRANGIAAssam9957554250principal.mdtc.rny@gmail.com
10Specialized Training
Centre/Dibrugarh
DIBRUGARHAssam9957555460nfrtidbws@gmail.com
11MDDTI/Katihar, NFRkatiharBihar8585041368lindamukul.57@gmail.com
12MULTI-DISCIPLINARY
WORKSHOP TRAINING
CENTRE, JMP, ER
JamalpurBihar9771447588awmmfgjmp@gmail.com
13STTC/DNRDanapurBihar9771449807sksingh6919@gmail.com
14BTC, HRT CARRIAGE
WORKSHOP, ECR
Chandi Bihar9771452152sanjivmit@yahoo.co.in
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75
76
77
78
79
80
81
82
83
84
85
86
87
88
89
90
91
92
93
94

FAQ – Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 | रेल कौशल विकास योजना 2022

अब हम रेल कौशल विकास योजना से संबंधित कुछ महत्पूर्ण और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की बात करेंगे, तो चलिए शुरू करें

Rail Kaushal Vikas Yojana Kya Hai | रेल कौशल विकास योजना क्या है?

रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत भारतीय सरकार द्वारा की गई हैं जिसके Through भारत के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोज़गार चलाने के लिए Free Training दी जाएगी।

Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

रेल कौशल विकास योजना के लिए इच्छुक आवेदक 12 मार्च 2022 से आवेदन कर सकते है।

रेल कौशल विकास योजना 2022 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए आवेदन 25 मार्च 2022 तक भरे जाएंगे।

Rail kaushal Vikas Yojana में आवेदन कैसे करें?

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ई-मित्र द्वारा कर सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना में कौन भाग ले सकता हैं?

Rail Kaushal Vikas Yojana में कम से कम 10th कक्षा पास होने वाले युवा ही भाग ले सकते हैं।

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक की उम्र क्या होनी चाहिए?

आवेदक की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए।

रेल कौशल विकास योजना में ट्रेनिंग कहाँ-कहाँ दी जाएगी?

इस योजना में युवाओं को Training देश के अलग-अलग Training Centers में दी जाएगी जिसका लिस्ट ऊपर मे दिया हुआ है।

रेल कौशल विकास योजना में क्या लाभ है?

योजना के अनुसार नागरिकों को 40 Technical Fields में Training दी जाएगी। केंद्र सरकार 10th व 12th की पढाई किसी कारण बीच में छोड़ने वाले युवाओं को Free Training Provide करेगी यह Training 5 साल तक दी जाएगी। आवेदकों की Training खत्म होने के पश्चात उन्हें 8000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना कि Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 क्या हैं और इस योजना में Participate करने के लिए कौन-कौन से Documents की आवश्यकता हैं और क्या Eligibility रहने वाली हैं।

साथ ही हमने यह भी जाना कि रेल कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार करें।

अब अगर आपके मन में इस योजना से संबंधित कोई सवाल हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का रिप्लाई करने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे।

धन्यावाद। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Kawasaki Vulcan S दे रहा है बड़ा ऑफर सोशल मीडिया के दुनिया में मचा हड़कंप : जानिए क्यों बंद हुआ था फेसबुक Samsung Galaxy S24 Price Samsung Galaxy F15 5G Apple MacBook Air with M3 chipset launched in India